24 April, 2009

वाराणसी के हिंदी दैनिक पर पाकिस्तान सायबर आर्मी का हमला

किसी मामले की खोज करते हुए जब गूगल सर्च पर वाराणसी के दैनिक आज की खोज खबर ले रहा था तो उसका इंटरनेट संस्करण दिखा। अब यह मुझे मालूम नहीं कि मशहूर रहा यह दैनिक अब प्रकाशित होता है या नहीं लेकिन इसके इंटरनेट संस्करण के लिए क्लिक किया तो हैरान रह गया। मैंने देखा कि उस पर पाकिस्तान सायबर आर्मी का कब्जा है।

आप भी देखिये ताजा हाल  http://www.ajsamachar.com/ 


इसका रज़िस्ट्रेशन करवाने वाले थे 
Corporate Solutions
Amit Singh ()
ML-22 Sector-L
aliganj
lucknow
Uttar Pradesh,226001

पता नहीं यह किसी ने देखा है या नहीं

3 comments:

दिवाकर मणि said...
This comment has been removed by the author.
दिवाकर मणि said...

बिल्कुल सही जी, कमीनों ने वाकई इस समाचारपत्र के ऑनलाइन संस्करण को hack कर लिया है. इसका मुख्य कारण साइट की सम्यक सुरक्षा अर्थात ना होना है.

MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर said...

भाई अनिल जी आपकी प्रतिक्रिया मुम्बई टाईगर पर प्राप्त हुई-आभार

मुझे पता नही था कि आप भी टेक्निकल ब्लोगर है वर्ना यह जिम्मेदारी आप पर भी सोपता।

आपका ब्लोग पर आया हू अच्छा लगा।