22 September, 2008

एक गर्भपात का क्रेडिट ले रहा है नारी ब्लॉग !

मेरे शहरवासी ब्लॉगर्स की शिकायतें मिलती रहीं हैं कि ब्लॉगवाणी में ब्लॉग जुड़वाने में बड़े पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन आज शाम को एक साथी ने ख़बर दी कि आपका ब्लॉग, ब्लॉगवाणी में जुड़ गया है तो घोर आश्चर्य हुया। बिना औपचारिकता निभाये ये कैसे हुया नहीं मालूम।

आप सभी टिप्पणीकर्तायों को धन्यवाद, जो मुझे हौसला दिया। एक बात अवश्य कहना चाहूंगा कि अनाम रहा कर टिप्पणी न दें। मैं मानता हूँ कि अनाम रहने से बहुत सारे बंधनों से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन ख्याल रखें कि झूठी बातें/ आक्षेप न हों। ज़रूरत पड़ने पर उनकी तमाम जानकारियां (डाक पते सहित) एक क्लिक पर हासिल हो रहीं हैं। जैसे कि रचना के नाम से किसी अनाम ने सूचना दी है कि मेरा ब्लॉग, ब्लॉगवाणी में जुड़ गया है, ये मानव कानपुर से पधारे हैं और रंजना जी को जवाब देने वाले मानव गाजियाबाद से आए। विज्ञान बहुत उन्नति कर चुका है, हमारी, आपकी कल्पना से अधिक। आप अनाम रहिये, सार्थक वार्तालाप कीजिए, कम से कम मैं तो नहीं रोकूंगा आप लोगों को!

रंजना जी की सारगर्भित टिप्पणी के लिए धन्यवाद। लेख का जो अंश उधृत किया है उसका शेष भाग जल्द ही आयेगा।

रचना जी ने इस ब्लॉग का क्रेडिट लिया है। हर अच्छी चीज का श्रेय लेने की सहज मानवीय प्रवृत्ति होती है। मेरा यह कहना है कि उन्होंने एक अपरिपक्व-गर्भ रूपी विचार (ब्लॉग) का गर्भपात करवा दिया है। मेरी कुछ और ही कल्पना थी इस ब्लॉग की पहली पोस्ट के लिए। शायद प्रसव पीड़ा के बाद जनमा ब्लॉग कुछ और बेहतर होता।

11 comments:

Anonymous said...

a child born in the senth month is very intelligent !!!!! and it was me who got your blog included in blogvani

Anonymous said...

and since iwas in kanpur then i could not log in and comment so wrote my name in the last

Anonymous said...

चलिए अब बच्चा पैदा हो ही गया है तो हम इसकी लंबी आयु और स्वास्थय की कामना करते हैं

Anonymous said...

ब्लागवाणी में ब्लाग शामिल करने के लिये बस निम्न लिंक भरना पड़ता है

http://blogvani.com/images/newsugg.png

Udan Tashtari said...

अब नियमित लेखन जारी किया जाए, मित्र.

Anonymous said...

the info from annam about link of blog vani 100 % correct any one can suggest a blog on that link

सौरभ कुदेशिया said...

Swagat hai blog parivar main..
Accha likhe, accha padhe..

लोकेश Lokesh said...

स्वागत है

makrand said...

let say
now u begin
regards

Anonymous said...

ज्ञान has left a new comment on your post "जो ब्लॉगर भी अनाम कमेन्ट से परेशान हैं और मोदेरेशन...":

आपने खुद statcounter नहीं लगाया हुया और दूसरों को सलाह दे रहीं। और रही बात abuse करने की तो आपकी एड़ियाँ घिस जायेंगी यह साबित करने में कि मुझ जैसे 59.95.183.227 आई पी एड्रेस वाले ने आपके साथ क्या दुर्व्यवहार किया है।

यदि इतना ही माद्दा रखती हैं तो क्यों गिड़गिड़ाती हैं किसी के सामने कि अपने ब्लॉग से फलां-फलां टिप्पणियाँ हटा लो? जाईये शिकायत कीजिये। साबित कीजिये। क्यों फोन करती हैं किसी को? क्यों मेल करती? क्यों अनाम बन कर टिप्पणी करती हैं फिर जब देखती हैं कि प्रतिक्रिया ही नहीं आयी तो बाद में कहती हैं कि वो टिप्पणी मेरी थी मैंने पीसी पर लॉगिन नहीं किया था इसलिये अनाम बन कर टिप्पणी की, अब नाम बता रही हूँ। पता नहीं कितनी जगह तो आपने बताया ही नहीं। आग लगा कर तमाशा देखते रहे आप।

ये नहीं समझ आता कि आपका भी आई पी कोई देख रहा होगा?

और हाँ ज़रूरत पड़े तो बताईयेगा। अपना पता यहीं लिख देता हूँ। वैसे मैं इस वक्त दुर्ग में हूँ।

Publish this comment.

Reject this comment.

Moderate comments for this blog.

Posted by ज्ञान to हिन्दी ब्लोगिंग की देन at June 26, 2009 2:22 PM

i counot find any email id on your blog and neither in this comment so where should i contact you . and as conversations on phone and email i am happy that with this comment of yours i can 2+2 and i do record the converstations so that what i spoke i remember
as regds stat counter its for people who want to use it i will if i want please so what is the point in tellingme my ip address is under survilence i am aware of it
rachna

Anonymous said...

at least i have a email and ip address that i dont hide but prey what are you and why are you so bugged with my blog . if you dont have the email id or if you dont want to share it its your point of view but why write to me that you are putting your address in the comment and then miss out on it
Rachna