17 August, 2009

वाट से वाट लगाते चलो, एक क्लिक ही तो करना है

बहुत हो चुका विवाद। साथी ब्लॉगर की बात ठीक लगती है। हम सब इतना हाइलाइट कर चुके जाखड़ जी को तो अब कुछ हाई टाईड और हाई पावर वाली बात होनी चाहिए

आपत्तिजनक सामग्री प्राकाशित करने के लिए गूगल को सूचना दें यहाँ क्लिक कर Submit पर क्लिक करें। इस तरह जितना ज्यादा क्लिक होते जायेंगे, गूगल पर इस ब्लॉग को हटाने का दबाव उतना ही बढ़ता जायेगा।

फिर किसकी वाट लगेगी, देखते हैं

देर किस बात की! एक क्लिक ही तो करना है।

वाट से वाट लगाते चलो

13 August, 2009

क्युं इस ब्लोगर द्वारा तिरंगे का अपमान किया जा रहा

बहुत दुख होता है जब चीख चीख कर अपमान अपशब्द जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले तिरंगे की शान को बरकरार रख पाने में असफल हो जाते हैं। चलिये ठीक है देश प्रेम की भावना जोर मारती है फिर कहा जाता है तिरंगे की शान बनाये रखिये फिर एक ऐसा कोड दिखाया जाता है जिसकी कोई नकल करना चाहे तो आसानी से न कर पाये क्युंकि वह कोड का फोटो है कोड नहीं। अब अगर कोई उस तिरंगे पर कलिक करके उसे सीधा कोपी करना चाहे तो पता चलता है कि वह फोटु भी नहीं खुलती अधकचरा सा कुछ दिखता है जो बताता है कि यह लिन्क ही गलत है।

अब आने वाला अपना देश प्रेम कैसे दिखाये। क्या यह ऐसा नहीं कि तिरंगे को फहराने के लिये डोरी खींची और तिरंगा दन्न से नीचे आ गिरे यहां तिरंगे को क्लिक किया और तिरंगा गायब खुले ही ना

आप खुद देख लीजिये http://mypoeticresponse.blogspot.com पर

क्या यह देश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान नहीं? क्या उनकी मरजी झंडे और देश से ऊपर है।

08 August, 2009

संजय बेंगाणी किसको भड़का रहे हैं?

संजय बेंगाणी जी की भावनायों को सलाम। एक भारतीय के रूप में गूगल के इस कथित कदम का विरोध उसकी समस्त सेवाओं को त्याग कर जताना चाह रहे हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिये

लेकिन जिस गूगल के दम पर फले फूले, उसे लांछित क्यों कर रहे?

आप स्वयम देखिए वे कितने सच का सामना कर रहे।

यह तस्वीर सेटेलाईट से ली गई है, जिसका URL http://wikimapia.org/#lat=26.7456104&lon=94.0869141&z=7&l=19&m=b&v=8&search=itanagar
है। इसमें पीली सीमा रेखा देखिये, Arunachal Pradesh, India लिखा हुआ देखिये और इटानगर का गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का स्थान भी देखिए

------------------------------------------------------

यह तस्वीर विकिमैपिया की है। URL है http://wikimapia.org/#lat=26.7456104&lon=94.0869141&z=7&l=19&m=s&v=9&search=itanagar
इसमें बनी प्रादेशिक सीमा देखिये, Arunachal Pradesh, India लिखा हुआ देखिये और इटानगर का गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का स्थान भी देखिये। रूसी भाषा लिखी भी देखिये

----------------------------------------

यह तस्वीर सामान्य मानचित्र की है। URL है
http://wikimapia.org/#lat=26.7456104&lon=94.0869141&z=7&l=19&m=w&search=itanagar
इसमें बनी प्रादेशिक सीमा देखिये, Arunachal Pradesh, India लिखा हुआ देखिये और इटानगर का गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का स्थान भी देखिए। रूसी भाषा लिखी भी देखिये

कुछ समझ में नहीं आया ना?

संजय जी जिस गूगल मैप्स की बात कर रहे वह बनाया ही इसीलिये गया है कि हम आप उसे तोड़ मरोड़ कर पने उपयोग के लायक बना सकें। आप भी देखिये इस जगह http://maps.google.co.in/support/bin/answer.py?hl=hi&answer=68259 जहाँ गूगल खुद कहता है कि
'आप Google Maps में ऐसे और अधिक कस्टम मार्कर देख सकते हैं जिन्हें दूसरों ने बनाया हो या यहां तक कि आप अपने स्वयं के बना सकते हैं'

यहीं गूगल यह भी कहता है कि Google Earth Enterprise उत्पादों द्वारा निजी मानचित्र बनाये जा सकते हैं

संजय जी जिस राष्ट्रवादी विचारधारा की छाया में पनपे हैं यदि उसे कायम रखते तो अपने संस्थान की वेबसाईट chhavi.in को एक विदेशी सर्वर 72.232.161.10 पर होस्ट न करवाते जो कि Texas के Layered Technologies Inc में है।

सेवायें मत लीजिये गूगल की लेकिन इस तरह लोगों की भावनायों को भड़काने का काम कर वे क्या बताना चाह रहे हैं? भारत के हिस्से को पड़ोसी देश में अर्से से दिखाया जा रहा तब कहाँ था यह विरोध?

क्या वे इतनी सी बात नहीं जानते कि गूगल मैप्स क्या चीज है?